सैल्यूट- बाढ़ में बॉर्डर की निगरानी करते बीएसएफ जवान
पानी में होने की वजह से जवानों की तबियत खराब होने का अंदेशा तो होता ही है, साथ ही सांप और बिच्छू का भी खतरा होता है।

मॉनसून की वजह से देश के कई इलाकों में बाढ़ आई है। इनमें से कई ऐसे इलाके हैं जहां बॉर्डर है, और वहां चार से पांच फीट पानी भर गया है। इतनी कठिन परिस्थितियों में भी बीएसएफ के जवान इन इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं। बीएसएफ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ऐसी ही तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में बीएसफ के जवान कंधे तक पानी में डूबे हुए हैं और बॉर्डर की पहरेदारी कर रहे हैं। सुरक्षा कारणों की वजह से बीएसएफ ने तस्वीर के स्थान का खुलासा नहीं किया है। बीएसएफ ने अपने पोस्ट में सिर्फ इतना लिखा है, ‘बॉर्डर पर एक और दिन।’ बता दें कि बाढ़ की वजह से पानी में डूबकर ऐसे इलाकों की पहरेदारी काफी चुनौतीपूर्ण है। पानी में होने की वजह से जवानों की तबियत खराब होने का अंदेशा तो होता ही है, साथ ही सांप और बिच्छू का भी खतरा होता है।
Just another day on #Borders pic.twitter.com/OIGRGTPhcE— BSF (@BSF_India) August 12, 2017
इन तस्वीरों पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है कि बीएसएफ जवान भारत के असली हीरो हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘मैं शर्मिंदा हूं आप लोग इस तरह देश की सेवा करते हैं और मंत्री और देश की जनता एसी में रहती है।इससे पहले भी पानी में खड़े होकर ड्यूटी दे रहे जवान की फोटो सोशल मीडिया पर आई थी, वो तस्वीर भी वायरल हो गई थी। ये तस्वीर लोनगाई नदी वैली क्षेत्र में क्लिक की गई है, जहां असम में भारत और बांग्लादेश का बॉर्डर मिलता है।
No comments