गोरखपुर: पीएम मोदी पर दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना, बोले- नीतीश के इस्तीफे पर 5 मिनट में जवाब दिया लेकिन अभी हैं चुप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हो रही बच्चों की मौत के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते है। पीएम मोदी पर हमला करते हुए दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया मोदी जी ने नीतीश जी के इस्तीफे के 5 मिनट में ट्वीट कर दिया था, लेकिन 30 बच्चे राज्य प्रशासन की लापरवाही से मर गए मोदी जी चुप हैं। कुछ बोलिए! इस तरह सूबे की बीजेपी सरकार पर भी अन्य राजनीतिक पार्टियां हमला बोल रही हैं। आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लाम्बा ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘ये सब अस्पताल में ढोंगी के अशुभ कदम पड़ने के बाद ही हुआ।
वहीं इस पर नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने इस सामूहिक हत्याकांड बताया है। शनिवार (12 अगस्त) को सत्यार्थी ने ट्विटर पर पूछा कि क्या बच्चों के लिए भारत की आजादी के 70 सालों का मतलब यही है? उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से अपील करते हुए लिखा कि उनको मामले को देखना चाहिए ताकि मेडिकल के क्षेत्र में दशकों से चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके। सत्यार्थी ने लिखा, ’30 बच्चों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई। यह हादसा नहीं बल्कि सामूहिक हत्याकांड है।’
मोदी जी ने नितीश जी के इस्तीफ़े के ५ मिनिट में ट्वीट कर दिया था। लेकिन ३० बच्चे राज्य शासन की लापरवाही से मर गए मोदी जी चुप हैं। कुछ बोलिए!— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 12, 2017
आपको बता दें कि गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज स्थित नेहरू हॉस्पिटल में पिछले तीन दिनों में 63 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें से ज्यादातर बच्चे हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, बच्चों की जान वक्त पर पूरी मात्रा में ऑक्सीजन ना मिल पाने की वजह से हुई। लेकिन यूपी सरकार इस बात को मानने से इंकार कर रही है। सरकार का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई। वह जापानी बुखार को इसका दोष दे रहे हैं। इस मामले के सामने आने के बाद विपक्ष के नेता बीजेपी को घेरने की पूरी कोशिश में हैं। कांग्रेस के कई सीनियर नेता हॉस्पिटल पहुंचे। वहां उन्होंने योगी आदित्य नाथ के इस्तीफे की मांग की।
चलिये ख़ुश हो जाइए कि बचों की मौत से आपको राजनीति खेलने का मौक़ा तो मिल गया . किसकी लापरवाही है, enquiry रिपोर्ट शाम तक आ जाएगी !— Dr Narain Rupani (@DrRupani) August 12, 2017
बदतमीज़ी से बदबू आती है ,और मैं सब बदतमीज़ों को कचरे के डिब्बे में दाल देता हूँ .— Dr Narain Rupani (@DrRupani) August 12, 2017
#भोपाल_गैस_त्रासदी के दोषी #हत्यारे_एंडरसन को भागने देने वाले आज #मोदी जी पर सवाल उठा रहे हैhttps://t.co/JM8ayTpZo2— prabal (@prabalvani) August 12, 2017
तुम लोगों के मरने और मोदी के बोलने का इंतजार करते हो न चचा, अगर UPA की सरकार होती तो तुम्हारा tweet क्या होता?— Prashant Awasthi (@prashant1by1) August 12, 2017
चाची बेवफा है। 😎😜😜— Avnish Gupta 🇮🇳 (@avnish352) August 12, 2017
बुढ़ऊ ठरकी ,जरा प्रशासन का ट्वीट भी पढ़ लो लाशो पँर राजनीति करने से पहले @CMOfficeUP @ZeeNewsHindi अफवाह फैलाने पँर यूपी सरकार कारवाही करे pic.twitter.com/5hjvs1gJLD— Triveni Dubey (@TRIVENIDUBEY) August 12, 2017
On an accident needs to take action but u #PigVijaya think that doing a tweet means u r sensitive & responsible person— JamesBond (@chittraansh) August 12, 2017
Suer tadi kam pee re
No comments