BRD अस्पताल का दौरा कर योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को नसीहत दी, कांग्रेस पर किया पलटवार
योगी ने कहा, ''मैं आपको इस बात की सुविधा देने जा रहा हूं। प्रत्येक पत्रकार को कैमरा के साथ भीतर जाने की इजाजत होगी।''

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पांच दिनों के भीतर 60 से अधिक बच्चों की मौत के मामले में सरकार हरकत में आ गई है। रविवार (13 अगस्त) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इंसेफेलाइटिस वार्ड का दौरा किया और प्रशासनिक अधिकारियों से हालात का जायजा लिया। अस्पताल से बाहर आने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए योगी ने मीडिया को सही से रिपोर्टिंग करने की नसीहत दी। योगी ने पत्रकारों से कहा, ”आप सभी लोग सरकारी अस्पतालों में जाइए। बाहर से रिपोर्टिंग नहीं, मौके पर जाइए वार्ड में। मैं आपको इस बात की सुविधा देने जा रहा हूं। प्रत्येक पत्रकार को कैमरा के साथ भीतर जाने की इजाजत होगी।” उन्होंने कहा, ”केंद्र व राज्य के कई अधिकारी गोरखपुर में मौजूद हैं। प्रधानमंत्री जी ने पूरी मामले की जानकारी लेने के लिए कुछ स्तरीय चिकित्सकों की टीम यहां भेजी हैं। उन्होंने अपना कार्य भी प्रारम्भ कर दिया है। इंसेफेलाइटिस के खिलाफ शुरू से हम लोग लड़ते रहे हैं। सरकार बनने के बाद हमने जेई वैक्सीनेशनल ड्राइव चलाकर लाखों बच्चों को इंजेक्शन लगाए गए। सीएम बनने के बाद यह बीआरडी मेडिकल कॉलेज का मेरा चौथा विजिट है। मैं हर बार इंसेफेलाइटिस वार्ड का निरीक्षण करता हूं।”
No comments