नवजात बच्ची को अनाथालय कुरियर कर रही थी मां, हुई गिरफ्तार
China: कहते हैं जितना मां अपने बच्चों से प्यार करती है उतना कोई किसी से नहीं कर सकता लेकिन यहां एक मां का ऐसा चेहरा सामने आया है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। चीन में एक मां को कुछ ही दिन पहले बेटी पैदा दुई जिसे वो प्लास्टिक बैग में पैक करके अनाथालय भेज रही थी।
घटना चीन के फुजान प्रांत की रहने वाली है। कुरियर वाले को रास्ते में पैकेड में हलचल दिखी तो उसने इस बात की जानकारी पुलिसवालों को दी। कुरियर बॉय ने बताया कि महिला से कुरियर का पैकेज लेते समय वो उसे चेक करने वाला था लेकिन महिला ने उसे ऐसा नहीं करने दिया।
कुरियर बॉय को रास्ते में बच्ची के रोने की आवाजे सुनाई दीं तो उसने पैकेज खोलकर देखा। पैकेज में उसे एक नवजात बच्ची मिली जिसकी सूचना उसने पुलिसवालों को दी। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल भेजा और महिला को गिरफ्तार कर लिया।
यह 24 वर्षीय महिला सिचुआन प्रांत की रहने वाली है। डॉक्टरों ने कहा कि नवजात बच्ची की हालत अब स्थिर है।
No comments