नहीं बजाया राष्ट्रगान, न फहराने दिया झंडा, इजरायली गोल्ड मेडलिस्ट के जवाब का विडियो वायरल
अबु धाबी- यह एक देश के लिए बहुत गर्व की बात होती है कि उसके यहां का खिलाड़ी किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त करे। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जिस देश का खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतता है तो उसके यहां का राष्ट्रगान बजाया जाता है और उसका राष्ट्रध्वज फहराया जाता है लेकिन अगर ऐसा न हो तो सोचिए की उस वक्त उस खिलाड़ी पर क्या बितेगी। बता दें कि अबु धाबी में जुड़ो ग्रैंड स्लेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में 66 किलोग्राम कैटेगरी में इजरायल के टैल फ्लिकर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
टैल फ्लिकर के स्वर्ण पदक जीतने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मेजबान देश को इससे कोई खुशी नहीं हुई जिसके फलस्वरुप उन्होंने इजरायल का राष्ट्रगान बजाने से इनकार कर दिया और साथ ही खिलाड़ी द्वारा मेडल प्राप्त करने के बाद पोडियम में इजरायल का राष्ट्रध्वज भी नहीं फहराया गया। भले ही अबु धाबी में आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजकों ने इस प्रकार का गंदा व्यवहार किया हो लेकिन टैल द्वारा दी गई प्रतिक्रिया ने सबका दिल जीत लिया। मेडल लेने के बाद टैल ने खुद ही अपना राष्ट्रगान गाया और अबु धाबी को शांति के साथ करारा जवाब दिया। इजरायली खिलाड़ी का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसके बाद लोग इसे शर्मनाक बता रहे हैं।
इस इवेंट के बाद अपने इंटरव्यू में 25 वर्षीय टैल ने कहा कि इजरायल मेरा देश है और मुझे गर्व है कि मैं इजरायल का नागरिक हूं। टैल के कहा कि उन्होंने वर्ल्ड फे़डरेशन का गाना बैकग्राउंड में बजाया लेकिन मैं अपने दिल से अपना राष्ट्रगान हाटिकवाह गाया। मुझे अपने देश पर गर्व है। ऐसा ही इस इवेंट में इजरायली महिला खिलाड़ी शिरा रिशोनी के साथ भी हुआ। शिरा ने कांस्य पदक जीता लेकिन उनके लिए भी इजरायल का ध्वज नहीं लहराया गया।
टैल फ्लिकर के स्वर्ण पदक जीतने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मेजबान देश को इससे कोई खुशी नहीं हुई जिसके फलस्वरुप उन्होंने इजरायल का राष्ट्रगान बजाने से इनकार कर दिया और साथ ही खिलाड़ी द्वारा मेडल प्राप्त करने के बाद पोडियम में इजरायल का राष्ट्रध्वज भी नहीं फहराया गया। भले ही अबु धाबी में आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजकों ने इस प्रकार का गंदा व्यवहार किया हो लेकिन टैल द्वारा दी गई प्रतिक्रिया ने सबका दिल जीत लिया। मेडल लेने के बाद टैल ने खुद ही अपना राष्ट्रगान गाया और अबु धाबी को शांति के साथ करारा जवाब दिया। इजरायली खिलाड़ी का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसके बाद लोग इसे शर्मनाक बता रहे हैं।
Wow. Israeli wins gold in Judo in Abu Dhabi, which refuses to show Israeli flag or play its national anthem. So he sings it quietly himself. pic.twitter.com/EuJbcP4wTu— (((Yair Rosenberg))) (@Yair_Rosenberg) October 26, 2017
इस इवेंट के बाद अपने इंटरव्यू में 25 वर्षीय टैल ने कहा कि इजरायल मेरा देश है और मुझे गर्व है कि मैं इजरायल का नागरिक हूं। टैल के कहा कि उन्होंने वर्ल्ड फे़डरेशन का गाना बैकग्राउंड में बजाया लेकिन मैं अपने दिल से अपना राष्ट्रगान हाटिकवाह गाया। मुझे अपने देश पर गर्व है। ऐसा ही इस इवेंट में इजरायली महिला खिलाड़ी शिरा रिशोनी के साथ भी हुआ। शिरा ने कांस्य पदक जीता लेकिन उनके लिए भी इजरायल का ध्वज नहीं लहराया गया।
No comments