अब तेजी से बुक होगी आपकी रेल टिकट, IRCTC में आने वाले हैं ये नए फीचर्स
नई दिल्ली: रेलवे जल्द ही अपनी एक नई वेबसाइट और ऐंड्रॉयड आधारित IRCTC मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी में ,है जिससे तेजी और आसानी से टिकट बुकिंग कराना सुनिश्चित हो सके और पैसेंजर्स अपनी यात्रा बेहतर तरीके से प्लान कर सकें. नई वेबसाइट में आसान लॉग-इन और नैविगेशन सुविधा होगी. साथ ही अब टिकट बुकिंग के समय 'टाइम आउट' होने जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
होगी ये सुविधाएं:
यात्री नहीं पहुंचा तो भेजा जाएगा मैसेज
यात्रा के दौरान किसी भी तरह की देरी होने पर भी पैसेंजर्स को मोबाइल फोन पर टेक्स्ट अलर्ट भेजे जाएंगे. उन्हें देरी की वजह, ट्रेन के अगले स्टेशन और अपने गंतव्य तक पहुंचने का समय भी बताया जाएगा.
होगी ये सुविधाएं:
- नए फीचर्स के तहत पैसेंजर्स को कनफर्म टिकट उपलब्ध होने की तारीख बताई जाएगी ताकि वे आसानी से अपनी यात्रा प्लान करें.
- यात्रा के दौरान किसी भी तरह की देरी होने पर भी पैसेंजर्स को मोबाइल फोन पर टेक्स्ट अलर्ट भेजे जाएंगे.
- इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) की मदद से शामिल किया जाएगा ताकि यात्रियों को सैटलाइट के इस्तेमाल से ट्रेन की वास्तवकि लोकेशन बताई जा सके.
यात्री नहीं पहुंचा तो भेजा जाएगा मैसेज
यात्रा के दौरान किसी भी तरह की देरी होने पर भी पैसेंजर्स को मोबाइल फोन पर टेक्स्ट अलर्ट भेजे जाएंगे. उन्हें देरी की वजह, ट्रेन के अगले स्टेशन और अपने गंतव्य तक पहुंचने का समय भी बताया जाएगा.
No comments