थरूर की दिमागी हालत ठीक नहीं, बक रहे अनाप शनाप, मिस वर्ल्ड को बोला चिल्लर, फिर दी सफाई.
नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर को रविवार को मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के लिए 'चिल्लर' शब्द का प्रयोग करना भारी पड़ गया. उन्हें इसके लिए जबरदस्त आलोचनाएं झेलनी पड़ीं. इसके बाद अब थरूर ने अपने इस मजाकिया लहजे में की गई अपनी टिप्पणी पर सफाई दी है. थरूर ने रविवार को लोगों से शांत रहने का निवेदन किया.
बता दें कि 16 साल बाद इंतजार के बाद किसी भारतीय प्रतिभागी ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है. शनिवार को चीन में आयोजित कार्यक्रम में मानुषी छिल्लर ने ये खिताब अपने नाम कर लिया. इसी के बाद लगातार मनीषा को बधाईयां मिलने लगीं. इसी दौरान शशि थरूर ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''हमारी मुद्रा के विमुद्रीकरण से कितनी गतली हुई! यह बीजेपी को समझना चाहिए कि भारत की नकदी दुनिया में श्रेष्ठ है, देखिए, हमारे चिल्लर तक को विश्व सुंदरी का खिताब मिल गया."
उनकी यह बात बहुत लोगों को अच्छी नहीं लगी. एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा-"श्रीमान थरूर शर्म कीजिए. आपने हरियाणवी उपनाम छिल्लर का अपमान किया है और इसे मजाक के साथ जोड़ा है." दूसरे ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा-"यह बिल्कुल मजाक की बात नहीं है. किसी के उपनाम का मजाक बनाने की अपेक्षा हम आपसे नहीं करते हैं..निराशाजनक."
इसपर थरूर ने ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से लोगों से शांत होने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि श्लेषालंकार हास्यविनोद का सबसे सरल रूप है और द्विभाषी श्लेष उससे भी ज्यादा सरल होता है. थरूर ने कहा, "आज एक मजाकिया ट्वीट से जिन लोगों को ठेस पहुंची है, उनसे क्षमायाचना. बेशक इसमें प्रतिभावान युवती को अपमानित करने की मंशा नहीं थी. मैंने उसकी तारीफ अलग से की है. कृपया शांत हो जाइए."
बता दें कि 16 साल बाद इंतजार के बाद किसी भारतीय प्रतिभागी ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है. शनिवार को चीन में आयोजित कार्यक्रम में मानुषी छिल्लर ने ये खिताब अपने नाम कर लिया. इसी के बाद लगातार मनीषा को बधाईयां मिलने लगीं. इसी दौरान शशि थरूर ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''हमारी मुद्रा के विमुद्रीकरण से कितनी गतली हुई! यह बीजेपी को समझना चाहिए कि भारत की नकदी दुनिया में श्रेष्ठ है, देखिए, हमारे चिल्लर तक को विश्व सुंदरी का खिताब मिल गया."
उनकी यह बात बहुत लोगों को अच्छी नहीं लगी. एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा-"श्रीमान थरूर शर्म कीजिए. आपने हरियाणवी उपनाम छिल्लर का अपमान किया है और इसे मजाक के साथ जोड़ा है." दूसरे ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा-"यह बिल्कुल मजाक की बात नहीं है. किसी के उपनाम का मजाक बनाने की अपेक्षा हम आपसे नहीं करते हैं..निराशाजनक."
What a mistake to demonetise our currency! BJP should have realised that Indian cash dominates the globe: look, even our Chhillar has become Miss World!— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 19, 2017
@BDUTT u liked this Chillar tweet? Shame on ur feminism.— ReelDonaldTrump (@PrezDonaldTrup) November 19, 2017
i certainly did not.— barkha dutt (@BDUTT) November 19, 2017
Hello Mr. Educated Intellectual dumboo, what is the connection between #demonitization and Chillar's Miss World selection? Looks like your mind dropped into your knee or ankle 😆 😅 😂— V R Bonam (@vrbonam) November 19, 2017
देश की बेटी दुनिया मे नाम कमा रही है, @ShashiTharoor अपने असली काँग्रेसी होने का परिचय पूरे देश को दे रहे है,,,— कुंवर अजयप्रताप सिंह (@sengarajay235) November 20, 2017
वाह वाह और कितना गिरोगे
इसे कांग्रेस का बयान समझना गलत नही होगा
जैसी काँग्रेस वैसे कांग्रेस के लोग#शर्मनाक https://t.co/pElJiPpgYO
RT If You Feel Rahul Gandhi & Shashi Tharoor Have Switched Their Twitter Accounts. 😂https://t.co/kVSFYy1SBS— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) November 19, 2017
Person accused of killing her own wife now showing disrespect towards lady who brought glory to the nation. Reason why congress will sink— Office of Sarcasm (@whsitleblower) November 19, 2017
So you have lost all valid arguments. Pathetic. This is a stale joke trending from morning on Twitter.— CA S.S.Balakrishnan (@balashernaz) November 19, 2017
इसपर थरूर ने ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से लोगों से शांत होने का आग्रह किया.
Guess the pun IS the lowest form of humour, & the bilingual pun lower still! Apologies to the many who seem to have been righteously offended by a light-hearted tweet today. Certainly no offence was meant to a bright young girl whose answer i've separately praised. Please: Chill!— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 19, 2017
उन्होंने कहा कि श्लेषालंकार हास्यविनोद का सबसे सरल रूप है और द्विभाषी श्लेष उससे भी ज्यादा सरल होता है. थरूर ने कहा, "आज एक मजाकिया ट्वीट से जिन लोगों को ठेस पहुंची है, उनसे क्षमायाचना. बेशक इसमें प्रतिभावान युवती को अपमानित करने की मंशा नहीं थी. मैंने उसकी तारीफ अलग से की है. कृपया शांत हो जाइए."
No comments